फिरोजाबाद, नवम्बर 16 -- थाना उत्तर क्षेत्र में शनिवार की देर रात तेज गति से आ रहे असंतुलित ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिसके कारण उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई तथा दो घायल हो गए। थाना उत्तर के झील की पुलिया निवासी 45 वर्षीय कमल किशोर पुत्र दामोदर फिरोजाबाद क्लब में बेटर का काम करता था। वह शनिवार की रात फिरोजाबाद क्लब से काम समाप्त होने के बाद ऑटो से अपने घर लौट रहा था। झील की पुलिया के समीप उसी दौरान गति से आ रहे एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो से घटना के बारे में पूछताछ की। पुलिस तीनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद कमल किशोर को मृत...