मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- मुजफ्फरपुर। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड में मंगलवार देर रात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया। छत काटकर चश्मे की दुकान और इंटीरियर स्टैचू की दुकान से करीब 1.25 लाख रुपए व अन्य कीमती सामान चुरा लिए। बुधवार सुबह जब दुकान मालिकों ने अपनी दुकानें खोलीं, तब उन्हें चोरी का पता चला। दुकान मालिक मनीष कुमार ने बताया कि उनकी दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन रात में मेन लाइन बंद होने के कारण कैमरे काम नहीं कर रहे थे। चोरों ने उनकी दुकान से करीब एक लाख की चोरी कर ली। दूसरे दुकानदार पुनीत कुमार ने बताया कि उनके गल्ले से 25 हजार रुपए गायब थे। घटना की शिकायत मिलने के बाद मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...