गुड़गांव, अगस्त 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। एक क्लब में बाउंसरों द्वारा की गई मारपीट के मामले में सोहना क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को सोहना के लालखेड़ी गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दमदमा गांव निवासी अनिल और लालखेड़ी गांव निवासी अजय व रोहित के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तार कर चुकी है। 12 जून की रात को नंदकिशोर, नितिन पांडे, सूर्यनारायण मंडल, रोहित व तीन-चार दोस्त सेक्टर-29 के मिराज क्लब में पार्टी करने गए थे। रात करीब ढाई बजे वे पार्टी करके क्लब से निकल रहे थे, तभी क्लब के बाउंसरों व मैनेजर ने उन पर लाठी डंडों, लात-घूसों व बीयर की बोतलें से मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद सोहना क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस आरोपियो...