बुलंदशहर, जुलाई 3 -- जिला अस्पताल की ओपीडी में बुधवार को विश्व क्लब फुट दिवस मनाया गया। इस दौरान क्लब फुट से पीड़ित बच्चों को सीएमओ ने विशेष जूते वितरित किए। साथ ही लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत क्लब फुट बीमारी से पीड़ित बच्चों का जिला अस्पताल की ओपीडी में 13 नंबर कक्ष में इलाज किया जाता है। बुधवार को इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को सीएमओ डॉ. सुनील कुमार दोहरे ने विशेष जूते वितरित किए। उन्होंने कहा कि क्लब फुट एक जन्मजात विकृति है। जो भारत में 800 नवजात में से एक को प्रभावित करता है। इलाज न किए जाने या अधूरा इलाज मिलने से बच्चे गंभीर रूप से प्रभावित हो सकते हैं और उन्हें आजीवन दिव्यांगता का सामना करना पड़ सकता है। अनुष्का फाउंडेशन के कार्यकारी मोहम्मद मनीष ने बताया प्रथम चरण में कास्टिंग,...