जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- जमशेदपुर । डीईआईसी भवन सदर अस्पताल में मंगलवार को क्लब-फुट जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अथिति सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम डॉ साहिर पाल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l डीईआईसी के नोडल पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार प्रसाद ने जानकारी दी की इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 22 बच्चों जिसमें 17 बच्चे तथा 05 बच्चियों का सफलता-पूर्वक ईलाज किया जा रहा है l अनुष्का फाउंडेशन की ओर से कार्यापालक प्रबंधक महेश विश्वकर्मा ने बताया की उनकी संस्था की तरफ से सभी क्लब-फुट से ग्रसित बच्चों को नि:शुल्क फुटवियर, प्लास्टर, कास्टिंग, टेनोटॉमी तथा ब्रेसिंग दिया गया l क्लब-फुट जागरूकता कार्यक्रम में डॉ कमलेश कुमार प्रसाद,ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ तापस मुर्मू, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ राजीव लोचन महतो, उपस्थित थे l
ह...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.