बागपत, नवम्बर 8 -- सीएचसी पर आयोजित क्लब फुट जन्मजात दोष पर सेमिनार में आशा कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया। बताया कि बच्चों में जन्मजात मुडे़ पैर का जिला अस्पताल में उपचार हो रहा है। कार्यकत्रियों ने इस अभियान में जुटने का संकल्प लिया। अनुष्का फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग की आरबीएसके शाखा मिलकर बच्चों में जन्मजात दोष क्लब फुट यानि मुडे़ पैर का उपचार में जुटे है। शनिवार को आयोजित सेमिनार का शुभारम्भ सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर ने किया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला मैनेजर डा. अनुज गेरा ने बताया कि आशा कार्यकत्री अपने क्षेत्र में भ्रमण कर नवजात शिशु की देखभाल करती है। ऐसे में यदि किसी परिवार में मुडे़ पैरों वाला शिशु पैदा होता है तो उसकी सुचना तत्काल बीसीपीएम या आरबीएसके टीम को दे। ताकि समय रहते शिशु को उपचार के दायरे में लाया...