रुडकी, मई 8 -- इनरव्हील क्लब रुड़की ने गुरुवार को सिविल अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में टीबी रोग से ग्रसित 12 लड़कियों को गोद लिया। क्लब अगले छह माह तक इन लड़कियों को राशन और प्रोटीन आदि उपलब्ध करवाएगा। कार्यक्रम में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल टीम की हौसला अफजाई की। इनरव्हील क्लब रुड़की की अध्यक्ष रमा भार्गव ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान में अपनी सहभागिता निभाते हुए क्लब ने 12 टीबी रोगियों को गोद लिया है। अब क्लब छह महीने तक इन लड़कियों को राशन और प्रोटीन आदि उपलब्ध करवाएगा। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने इसे अच्छा कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यों से उन लोगों को लाभ मिलता है जो आर्थिक अभाव के कारण इस प्रकार की खाद्य सामग्री लेने में असमर्थ हैं। इस अवसर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुजाता आहूजा ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सब...