मुरादाबाद, मई 21 -- क्लब ने किये मनारंजक कार्यक्रम, कमेटी गठित मुरादाबाद। रॉयल क्लब ने मदर्स डे और थीम आइसक्रीम का आयोजन किया। एल एक्स कैटरर्स में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापिका प्रियंका गुप्ता, अध्यक्ष सलोनी जैन, सचिव अमित सक्सेना ने दी प्रज्ज्वलित करके किया। अंशु सिंह ने स्वागत गीत कर कार्यक्रम को गति दी। आकर्षण का केंद्र मदर न डाटर नृत्य एवं समर स्पेशल डेजर्ट प्रतियोगिताएं रहीं। नृत्य प्रतियोगिता में अंशु सिंह और पूनम सैनी प्रथम रहीं। समर स्पेशल डेजर्ट प्रतियोगिता में सोनी अग्रवाल प्रथम एवं वर्षा गुप्ता द्वितीय रहीं। नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। प्रीति गुप्ता अध्यक्ष, अमिता सक्सेना सचिव और वर्षा गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया। अंत में हाउसी और सरप्राइसिंग मनोरंजक कार्यक्रमों के प्रोग्राम संपन्न हुआ। संचालिका प्रीति गुप्ता...