रुडकी, सितम्बर 10 -- रामनगर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में रोटरी क्लब रुड़की की ओर से बुधवार को छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर और उसके बचाव के संबंध में जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। रोटरी क्लब से फराह मलिक और अभिलाषा हॉस्पिटल से पहुंची वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ वंदना ग्रोवर मौजूद रहीं। उन्होंने कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के विषय में जागरूक किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या नीलम कटियार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्रद्धा शर्मा, निरुपमा वर्मा, अनु कोहली, ज्योति सैनी, रीता बिजलवान, संगीता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...