देवघर, जून 28 -- देवघर। आगामी 11 जुलाई से शुरू होने वाले विश्वप्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला-2025 में देश-विदेश से बाबानगरी आने वाले कांवरियों और श्रद्धालुओं को प्रशासन की ओर से हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है। इस कड़ी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से पुराना प्राईवेट बस स्टैंड के समीप क्लब ग्राउंड से बाबा बासुकीनाथ धाम तक जाने के लिए बसों का परिचालन कराने का निर्णय लिया गया है। श्रावणी मेले तक के लिए क्लब ग्राउंड को अस्थायी बस पड़ाव बनाया जा रहा है। इससे आगंतु श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। बताते चलें कि मासव्यापी मेले में बाबानगरी आने वाले अधिकांश श्रद्धालुओं द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण करने के बाद बाबा बासुकीनाथ की भी पूजा की जाती है। बाबा बासुकीनाथ का म...