अलीगढ़, जुलाई 12 -- क्लब में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सदस्य हुए सम्मानित अलीगढ़। रोटरी क्लब अलीगढ़ द्वारा रोटरी अचीवर्स अवॉर्ड सेरेमनी नाइट आनंदम का शुक्रवार को जीटी रोड स्थित होटल में आयोजन किया गया। अध्यक्ष राजीव अग्रवाल "रेमंड" की मेजबानी में हुए इस आयोजन में क्लब के 221 में से 141 सदस्यों को विविध श्रेणियों में अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर प्रशांत सिंघल, पीडीजी मुकेश सिंघल, मंडलाध्यक्ष नीरव निमेश अग्रवाल, सह मंडलाध्यक्ष सीए दिवाकर वार्ष्णेय रहे। विशिष्ट रोटेरियन डीजी नीरव निमेश, पीडीजी मुकेश सिंघल, डीजीएन राजीव मित्तल को रोटरी एम्बेसडर अवार्ड, मार्ग दर्शक दिवाकर, सीडीएस सोनल, ईडीएस आशुतोष को बीकन ऑफ गाइडेंस अवार्ड, 50 वर्षों से रोटरी को सर्विस देने के लिए हरि प्रकाश गुप्ता, राजेश कुमार भार्...