नई दिल्ली, अगस्त 12 -- दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आज एक रोमांचक और हाई-प्रोफाइल चुनाव हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो दिग्गज नेताओं के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। आमतौर पर बिना किसी मुकाबले के चुने जाने वाले पदों में इस बार सचिव (प्रशासन) के लिए भाजपा बनाम भाजपा की जंग देखने को मिली। दोपहर बाद का माहौल किसी बड़े राजनीतिक चुनाव जैसा दिखा, क्योंकि मतदान के लिए कई बड़े नेता पहुंचे थे। इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, किरेन रिजिजू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी जैसे दिग्गज नेता पहुंचे और मतदान किया।किसकी किससे टक्कर? इस चुनाव में एक ओर पांच बार के भाजपा सांसद, कॉमर्शियल पायलट और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी हैं, जो पिछले ...