किशनगंज, जून 26 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले के चार बच्चों को क्लबफुट (टेढ़े पैर) जैसी जटिल बीमारी का इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल से बुधवार को जेएलएनएमसीएच भागलपुर के लिए भेजा गया। इन बच्चों का इलाज पूर्णत: नि:शुल्क होगा, जिसमें यात्रा, परामर्श, इलाज और पुनर्वास तक की सुविधाएं शामिल हैं। सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिले के जन्मजात बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) मील का पत्थर साबित हो रहा है। यह योजना विशेष रूप से उन बच्चों के लिए है, जिनका इलाज आर्थिक या भौगोलिक कारणों से नहीं हो पाता था। अब यही योजना बच्चों को नई ज़िंदगी, नया विश्वास और नया भविष्य दे रही है। क्लब्फुट को नहीं करें नजरअंदाज: क्लबफुट एक जन्मजात विकृति है जिसमें बच्चे का पैर अंदर या नीचे की ओर मुड़ा होता है। यह व...