किशनगंज, अगस्त 21 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि जिले के क्लबफुट से पीड़ित तीन बच्चों को इलाज के लिए बुधवार को जेएलएनएमसीएच भागलपुर रवाना किया गया। इलाज के लिए जाने वाले बच्चों को गार्जियन के साथ जाने आने एवं इलाज से जुड़ी सभी खर्च स्वास्थ्य विभाग वहन करेगी, पीड़ित रोगी के परिवार को कोई खर्च नहीं करना होगा। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने कहा कि गरीब परिवारों के लिए बच्चों की गंभीर बीमारी न केवल चिंता का विषय होती हैं बल्कि जीवन पर भारी आर्थिक बोझ भी डालती हैं। खासकर क्लबफुट जैसी स्थिति, जिसमें बच्चा जन्म से ही टेढ़े पैर के साथ पैदा होता है, उसका इलाज सामान्य परिवारों के लिए महंगा और मुश्किल हो जाता है। आरबीएसके ने इन परिवारों को एक बड़ी राहत दी है। अब जांच से लेकर बड़े अस्पतालों में ऑपरेशन और इलाज तक की सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध है। उन्हों...