कानपुर, दिसम्बर 30 -- कानपुर। श्री गुरुसिंह सभा ने शहर की सिख संगत से अपील की है वे नववर्ष के स्वागत के लिए क्लबों व होटलों में समय न बिताएं। सभा ने मोतीझील में 31 जनवरी की रात गुरमत समागम का आयोजन करने का निर्णय लिया है। यह समागम उसी पंडाल में होगा, जहां श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाशोत्सव मनाया गया था। श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह लार्ड ने विभिन्न स्थानों, गुरुद्वारों व सोशल मीडिया के माध्यम से सिख समुदाय से अपील की है वे नववर्ष पर क्लबों व होटलों में जाने से बचें। नववर्ष की पूर्व संध्या पर मोतीझील पंडाल में गुरमत समागम का आयोजन किया गया है जिसमें शबदी जत्थे संगत को निहाल करेंगे। गुरमत समागम में श्री दरबार साहिब से भाई जुझार सिंह, गुरुद्वारा हुजूर साहिब नांदेड़ साहिब से भाई सुरजीत सिंह खालसा समेत अन्य शब्दी जत्थे ...