नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। गोवा के नाइट क्लब में शनिवार देर रात आग लगने से 25 लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने रविवार को क्रिसमस और नए साल की पार्टी से पहले राजधानी के सभी क्लब, बार, रेस्टोरेंट और इवेंट स्थल पर फायर सेफ्टी नियमों की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। पुलिसकर्मी फायर एक्सटिंग्विशर, बाहर निकलने के रास्ते और बिजली के लोड सहित सभी सुरक्षा मानकों की जांच करेंगे। खास ध्यान यह रखा जाएगा कि अधिक भीड़ वाले स्थानों पर आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से हो रहा है या नहीं। संयुक्त टीमें जांच करेंगी पुलिस अधिकारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान जिला अधिकारी और फायर विभाग के साथ संयुक्त टीमों द्वारा जांच की जाएगी। शहर में पीसीआर वैन, बाइक राइडर्स और पैदल गस्त बढ़ा दी गई है, ताकि नाइट क्लब और ब...