बिजनौर, मई 9 -- एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा बाबा फुलसंदे वाले ने कहा कि देव सम्पदा वाले प्राणियों का जीवन सुगम एवं आनंदमय होता है। गुरुवार को क्षेत्र के गांव झीरन में स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर मे आयोजित एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा के बाबा फुलसंदे वालो का सत्संग कार्यक्रम आयोजित हुआ। बाबा फुलसन्दे वाले ने कहा कि देव संपदा व असुर संपदा से संसार का निर्माण होता हैं। जो प्राणी धर्म का आचरण करते है, वाणी और कर्म से दूसरो को कष्ट नहीं पहुंचाते तथा बुजुर्गों की सेवा करते हैं, वे प्राणी अपना जीवन महान बनाते हैं। परमात्मा भी उनको सुखी जीवन प्रदान करते हैं। असुर संपदा वाले जो प्राणी अपने जीवन मे दूसरो के प्रति क्रोध, भय, लोभ अहंकार पैदा करते हैं परमात्मा उनके साथ साथ उनके परिवारजनों को भी नष्ट कर देते हैं। देव संपदा वाले समस्त प्राणियों का जीवन स...