रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- खटीमा, संवाददाता। वन विभाग ने सुरई रेंज में क्रोकोडाइल प्रशिक्षण एवं गणना कार्यक्रम आयोजित किया। खटीमा और आसपास के क्षेत्रों में मगरमच्छों की अधिक संख्या को देखते हुए यहां उत्तराखंड का पहला क्रोकोडाइल पार्क भी स्थापित किया गया है, जहां उनके लिए प्राकृतिक आवास विकसित किए गए हैं। तराई पूर्वी वन प्रभाग के सुरई रेंज को मगरमच्छों के अनुकूल माना जाता है। यहां पहले भी खाकरा नहर में 200 से अधिक मगरमच्छों की गणना हो चुकी है। इसी क्रम में सोमवार को डीएफओ के निर्देश पर आयोजित प्रशिक्षण में विभिन्न रेंजों से पहुंचे वनकर्मियों को मगरमच्छ संरक्षण, प्रजातियां, आकार-प्रकार, जीवनकाल, निवास स्थान और गणना पद्धति की जानकारी दी गई। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के बायोलॉजिस्ट प्रशांत कुमार ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मगरमच्छों को संरक्षित...