नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की चर्चाएं तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी ने विपक्षी सांसदों का धन्यवाद कर इसे और हवा दे दी है। इससे पहले भी पार्टी कह चुकी है कि विपक्ष के कई सांसदों ने एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को वोट दिए हैं। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर विपक्षी गठबंधन INDIA के किन दलों के सांसदों ने सुदर्शन रेड्डी के खिलाफ मतदान किया है। सदन में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए को 427 सांसदों का समर्थन हासिल है और YSRCP के 11 सांसद भी राधाकृष्ण को वोट करने की बात कह चुके थे। साथ ही कुछ छोटे दलों ने भी उनका समर्थन किया था। अब राधाकृष्णन को जीत के लिए 377 मतों की जरूरत थी और उम्मीद की जा रही थी कि अंतिम नतीजों में उन्हें 440 के आसपास वोट मिल सकते हैं। नतीजे आए तो एनडीए उम्मीदवार के खाते में...