प्रयागराज, जून 13 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को जल्द अंकपत्र सह प्रमाणपत्र मिलने की उम्मीद है। बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से अंकपत्र सह प्रमाणपत्र तो एक सप्ताह पहले ही जिलों को भेज दिया गया था लेकिन क्रॉस लिस्ट नहीं मिलने के कारण अंकपत्र का वितरण नहीं हो रहा था। अब प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय को क्रॉस लिस्ट प्राप्त हो चुकी है और जल्द ही जिलों को भेजी जाएगी। उसके बाद प्रदेश के 75 में से प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन सर्वाधिक 23 जिलों लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, प्रयागराज, फतेहपुर और कौशाम्बी में अंकपत्र सह प्...