आदित्यपुर, अगस्त 9 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के चतुर्थ चरण (एम-02, गम्हरिया) स्थित क्रॉस लिमिटेड की यूनिट-4 में पिछले दिनों हुई चोरी में आदित्यपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में सतबोहनी में बसंती मंदिर के पास रहनेवाले स्व. केशव प्रसाद का पुत्र निरंजन कुमार, राजनगर के भालूबासा के तारापद महतो का पुत्र सुशील महतो तथा गौरीशंकर रोड, जुगसलाई निवासी मुजीबर पालोयान का पुत्र शफीक पालोयान शामिल हैं। सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। गिरफ्तार निरंजन कुमार तथा सुशील महतो ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता की बात को स्वीकार किया है तथा कंपनी से चुराए गए समान को शफीक पालोयन को बेचने की बात कही। इसके बाद पुलिस टीम ने छापामारी कर शफीक पालोयान को गिरफ्तार किया तथा उसके पास से पीतल के चुराये गये...