मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- मुजफ्फरपुर। समस्तीपुर रेल मंडल में मुजफ्फरपुर जंक्शन के 'हस्तांतरण की कवायद तेज हो गई है। गुरुवार को उप मुख्य परिचालन प्रबंधक (डिप्टी सीओएम) राजेश कुमार ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन का निरीक्षण किया। करीब दो घंटे तक डिप्टी सीओएम जंक्शन के क्रू लॉबी व परिचालन से संबंधित विभागों का निरीक्षण किया। साथ ही व्यवस्था व संसाधन की जानकारी ली। बताया जाता है कि डिप्टी सीओएम जंक्शन के बाद रामदयालु नगर स्टेशन स्थित क्रॉस प्वाइंट का भी निरीक्षण किया। डायग्राम को देखा। इस दौरान एरिया मैनेजर रविशंकर महतो, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...