दरभंगा, नवम्बर 18 -- बेनीपुर। जल संसाधन विभाग की नींद आपके अपने दैनिक हिंदुस्तान में खबर छपने के बाद टूटी और धंसी सड़क की मरम्मत करवाया। पश्चिमी कोसी नहर के श्रीरामपुर वितरणी शाखा नहर की सड़क कोठबन्ना में क्रॉस ड्रेनेज के पास गहरा धसने से वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया था। सड़क में बने जानलेवा गड्ढे में कई राहगीर गिरकर दुर्घटना के शिकार हुए थे। ज्ञात हो 18 अक्टूबर को हिंदुस्तान में प्रमुखता से 'विभागीय उदासीनता का दंश झेल रहे राहगीर' शीर्षक से खबर छपने के बाद विभागीय मुलाजिम ने संज्ञान लिया व क्षतिग्रस्त सड़क की जांच कराई गई। इसी बीच विधानसभा चुनाव आने के कारण निर्वाचन कार्य में अधिकारी व कर्मी लग गए। सड़क की मरम्मत कार्य में विलंब हुआ। लोगों ने बताया कि गत 15 नवंबर को धसे सड़क की मरम्मत कराई गई है। पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल सकरी के अधीन...