लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- लखीमपुर। खीरी कांड में दो भाजपा कार्यकर्ताओं और एक ड्राइवर की मौत के मामले में दर्ज किये गए क्रॉस केस में बुधवार को अभियोजन के 14वें गवाह से जिरह पूरी हो गई। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 24 फरवरी की तारीख नियत की है। जिसपर अभियोजन अपना अगला गवाह पेश करेगा। अभियोजन की ओर से मुकदमे की पैरवी कर रहे अपर जिला शासकीय अधिवक्ता शिव गोविंद राठौर ने बताया कि तीन अक्टूबर 2021 को हुए खीरी कांड में चार किसान, दो भाजपा कार्यकर्ता, एक पत्रकार और एक ड्राइवर समेत कुल आठ लोग मारे गए थे। कई घायल हुए थे। घटना के बाद दो भाजपा कार्यकर्ताओं और ड्राइवर की मौत का मुकदमा भाजपा सभासद सुमित जायसवाल ने दर्ज कराया था। इस मामले में एसआईटी ने विवेचना के बाद चार आरोपियों विचित्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरविन्दर सिंह और कमलजीत सिंह के खिलाफ ...