लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 31 -- लखीमपुर जिले के बहुचर्चित खीरी कांड में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष समेत 14 आरोपियों के खिलाफ चल रहे मुकदमे में अब अभियोजन 28वां गवाह पेश करेगा। इसके लिए चार नवंबर की तारीख तय की गई है। अब तक अभियोजन 27 गवाहों के बयान दर्ज करा चुका है। हालांकि दस अहम गवाहों को अभियोजन ने गवाही लिस्ट से डिस्चार्ज करा दिया था। अभियोजन का कहना है कि ये दस गवाह अभियोजन का समर्थन नहीं कर रहे थे। अभियोजन ने उन्हें कोर्ट में पेश न करके उन गवाहों को डिस्चार्ज करने की अर्जी दी जिस पर कोर्ट गवाही देने से उन्मोचित कर चुका है। उधर, क्रॉस केस में भी अब तक 26 गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं। इस मामले की अगली सुनवाई अब 11 नवंबर को होगी। जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि चार वर्ष पहले तीन अक्टूबर 2021 को तिक...