पौड़ी, अक्टूबर 1 -- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत कंडोलिया मैदान से क्रॉस कंन्ट्री व हॉफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक राजकुमार पोरी ने किया। उन्होंने क्रॉस कंट्री दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। क्रॉस कन्ट्री दौड़ में 85 बालक-बालिकाओं और ओपन हॉफ मैराथन (21 किमी) में 22 धावकों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग में कार्तिक प्रथम, अंकित कुकरेती द्वितीय और अमन बिष्ट तृतीय रहे, बालिका वर्ग में वैभवी मंमगाई प्रथम, अदिति द्वितीय और नेहा पोखरियाल तृतीय स्थान पर रहीं। अंडर-17 के बालक वर्ग में आयुष कुमार प्रथम, अनिश नेगी द्वितीय व सन्नी तृतीय रहे। बालिका वर्ग में अनुष्का ने पहला, नंदनी ने दूसरा व पावनी ने तीसरा स्थान ...