पीलीभीत, अगस्त 18 -- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला खेल कार्यालय और जिला प्रशासन के सहयोग से दो वर्गों में क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने भाग लिया। रेस नकटा दाना चौराहा से प्रारम्भ होकर गांधी स्टेडियम के गेट पर समाप्त हुई। पुरुष ओपन वर्ग में अजय राजभर प्रथम, विष्णु शर्मा द्वितीय, अंकित तृतीय, फजल चतुर्थ, विपिन पांचवें स्थान, जीत छठवें स्थान पर रहे। महिला क्रॉस कंट्री रेस में सीटू गंगवार प्रथम, सविता द्वितीय, अक्षरा कुशवाहा तृतीय, पायल चतुर्थ, रुचि पांचवें, वैष्णवी छठवें पर रही। जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जगदीश सक्सेना, अमित अवस्थी, विभा मिश्रा, नरेंद्र मौर्या, महेश कुमार, अविनाश शर्मा, प्रगति सिंह, आकाश कुमार, अंकित कुमारी, आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...