रुद्रपुर, मई 7 -- खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल हैप्पी में वर्ल्ड एथलेटिक डे पर क्रॉस कंट्री रेस हुई। जिसमें जिले के 16 सीबीएसई संबद्ध विघालयों के 300 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। बुधवार को नोजगे पब्लिक स्कूल में क्रॉस कंट्री रेस का शुभारंभ तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह सजवान, चेयरमैन सरदार राजपाल सिंह, प्रबंधक अमरजीत सिंह, प्रबंध निदेशक सुरेन्द्र कौर एवं प्रधानाचार्य आरिज अल्वी ने फ्लैग दिखाकर किया। प्रतियोगिता में अंडर-12 बालिका वर्ग में जानवी राय नोजगे स्कूल प्रथम, रूहानी चन्द नोजगे स्कूल दितीय एवं उर्मिला नेगी महर्षि विद्या मंदिर ने तृतीय स्थान, बालक वर्ग में कार्तिक पांडे नोजगे स्कूल प्रथम, यशवीर ओली नोजगे स्कूल द्वितीय एवं ऋतिक भट्ट नवचेतना पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 बालिका वर्ग में दीक्षा मेहरा नोजगे स्कूल ने प्रथम,...