रुद्रपुर, दिसम्बर 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विजय दिवस के अवसर पर मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को बालक-बालिका ओपन आयु वर्ग की क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 120 खिलाड़ियों ने भाग लिया। बालक वर्ग में पुष्कर चंद और बालिका में अजरा वियाशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोमवार सुबह आयोजित तीन किलोमीटर की इस रेस को जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतियोगिता में 100 बालक और 20 बालिकाएं शामिल रहीं। बालक वर्ग में पुष्कर चंद पहले, धीरज सिंह बिष्ट दूसरे, अनुपम तीसरे, दीपक कुमार चौथे, भावेश पांचवे और अभिषेक छठे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में अजरा वियाशा पहले, दीपा रावत दूसरे, गुंजन तीसरे, चांदनी चौथे, खुशी रॉय पांचवे और डॉली छठे स्थान पर रहीं। जिला क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि क्रॉस...