अल्मोड़ा, नवम्बर 9 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर जिला खेल कार्यालय की ओर रविवार को क्रॉस कंट्री दौड़ हुई। ओपन वर्ग में चंदन सिंह, मीनाक्षी कफल्टिया और जूनियर वर्ग में नितेश सिंह जीना, गायत्री रावत सबसे तेज दौड़े। रविवार को चौघानपाटा में डीएम अंशुल सिंह ने दौड़ का शुभारंभ झंडी दिखाकर किया। इसमें ओपन पुरुष वर्ग में चंदन सिंह पहले, विजय कुमार टम्टा दूसरे, आलोक भट्ट तीसरे, ओपन महिला वर्ग में मीनाक्षी कफल्टिया पहले, भावना अधिकारी दूसरे, सुहाना चौहान तीसरे, जूनियर बालक वर्ग में नितेश सिंह जीना ने पहला, अभिमन्यु मेहता ने दूसरा, भूमित बिष्ट ने तीसरा, जूनियर बालिका वर्ग में गायत्री रावत ने पहला, कोमल बिष्ट ने दूसरा और लता आर्य ने तीसरा स्थान हासिल किया। यहां एडीएम युक्ता मिश्र, एसडीएम संजय कुमार आदि रहे। वहीं, हेमवती नंदन...