अल्मोड़ा, अक्टूबर 1 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जंयती के उपलक्ष्य में बुधवार को खेल विभाग की ओर से क्रॉस कंट्री हुई। पुरुष ओपन में चंदन सिंह, महिला ओपन में दीक्षा मेहरा, जूनियर बालक में भूमित सिंह बिष्ट और जूनियर बालिका में गायत्री रावत सबसे तेज दौड़े। बुधवार को अंडर 14 बालक-बालिका, पुरुष ओपन व महिला ओपन की क्रॉस कन्ट्री दौड़ हुई। चौघानपाटा से शुरू होकर करबला, पुलिस लाइन से वापस चौघानपाटा में दौड़ का समापन हुआ। पुरुष ओपन में चंदन सिंह पहले, अनिल कुमार दूसरा व हरिकेश गुप्ता तीसरा रहा। यहां जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या, लियाकत अली खान, मनोज सनवाल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...