चाईबासा, दिसम्बर 7 -- चाईबासा, संवाददाता। जिले के एथलेटिक्स खिलाड़ी 17वीं झारखंड क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लातेहार के महुआडांड़ बस से रवाना हुए। सभी खिलाड़ी 7 दिसंबर को प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। पिछले वर्ष जमशेदपुर में आयोजित हुई क्रॉस-कंट्री प्रतियोगिता में जिला के खिलाड़ियों ने 5 पदक जीता था। एसोसिएशन के महासचिव अजय नायक ने आशा जताया कि इस बार जिला के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और ज्यादा पदक प्राप्त करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी : पुरुष वर्ग 10 किमी में लालू कालुंडिया, गणेश कालुंडिया,नारायण बिरुवा, महिला वर्ग 10 किमी में दिलकी पारेया, बा माई तिरीया, सावित्री गुइया, सुनीता देवी और सनम बारला, अंडर- 20 बालक, 8 किमी में मांगू इचागुटू , सन्नी कोडा, अंडर-20 बालिका, ...