नैनीताल, नवम्बर 9 -- भवाली, संवाददाता। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को अंतरविद्यालय क्रॉस कंट्री दौड़ कराई गई। यह आयोजन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की जयंती समारोह के अवसर पर किया गया। जिसमें आठ विद्यालयों ने हिस्सा लिया। अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सीनियर वर्ग में राजवेंद्र सिंह बिष्ट पहले, कृष्णा बिष्ट दूसरे और गौरव नेगी ने तीसरा स्थान पाया। जूनियर वर्ग में नीरज प्रथम, यशराज प्रताप द्वितीय और प्रिंस राज ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में मीनाक्षी फर्त्याल पहले, अदिति दुम्का दूसरे, हिमानी गैड़ा ने तीसरा स्थान पाया। इसके अलावा कर्मियों, स्टाफ सदस्यों और ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन के सदस्यों के लिए रन फॉर फन का आयोजन किया गया। अंकों के आधार पर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय...