अलीगढ़, अक्टूबर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधी जयंती के अवसर पर गुरुवार को डीएम आवास से महिला-पुरुष ओपन वर्ग में पांच किमी. क्रास कंट्री दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ राम मिलन कीड़ा अधिकारी, दलजीत सिंह अहिंसा फाउण्डेशन ने संयुक्त रूप से झंडा दिखा कर किया। दौड़ प्रतियोगिता में लगभग-85 पुरुष एवं 31 महिला खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। दौड़ जिलाधिकारी आवास से प्रातः 06:30 बजे प्रारम्भ होकर सुभाष चौक, दीवानी, तस्वीर महल, कलैक्ट्रेट के सामने से मुड़कर एएमयू सर्किल, लाल डिग्गी होते हुए अब्दुल्ला गर्ल्स चौराहे से मैरिस रोड होते हए केलानगर चौराहे से क्वार्सी चुंगी होकर रामघाट रोड पर चलकर महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगढ़ पर समाप्त हुई। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मान...