पाकुड़, जून 24 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर मंगलवार को सिद्धू कान्हू मुर्मू पार्क से जिला स्तरीय स्टेडियम बैंक कॉलोनी तक एक क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों से बालक एवं बालिका एथलीटों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बालक वर्ग में रणजीत किस्कू प्रथम, साइमन मरांडी द्वितीय तथा रोहित कुमार शाह तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में सुहागिनी हांसदा प्रथम, बाहामुनि हेम्ब्रम द्वितीय तथा आशा हांसदा तीसरे स्थान पर रही। सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी एवं जिला खेल पदाधिकारी ने ट्रॉफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। दोनों अधिकारियों ने अपने संबोधन में युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों व सकारात्मक गतिविधियों में भाग लेने की अपील की। इस मौके पर ओलम्पिक संघ ...