इटावा औरैया, मई 2 -- कानपुर जोन की 62 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस तैराकी, वाटर पोलो, क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का पुलिस लाइन में एसएसपी ने गुरुवार शाम शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में कानपुर जोन के नौ जनपदों के खिलाड़ी शामिल हुए हैं। पहले दिन चार सौ मीटर पुरुष दौड़ में इटावा का दबदबा रहा। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया एक से तीन अप्रैल तक ये प्रतियोगिता चलेगी। इसमें औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फतेहगढ़, कन्नौज, जालौन, झांसी, ललितपुर व जनपद की टीम भाग ले रही हैं। पहले दिन पुलिस लाइन में क्राॅस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता हुई। पुरुष चार सौ मीटर और महिला सौ मीटर में इटावा ने बाजी मारी है। तैराकी व वाटर पोलो प्रतियोगिता सैफई तरणताल में होगी। इस दौरान एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, एसपी क्राइम सुबोध गौतम मौजूद रहे।

हिंदी हि...