गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- गाजियाबाद, संवाददाता। इस्कॉन मंदिर राजनगर ने क्रॉसिंग रिपब्लिक में श्री कृष्ण-बलराम रथ यात्रा निकाली। यात्रा में श्रद्धालु हरि नाम संकीर्तन और हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर थिरकते नजर आए। यात्रा के दौरान मार्ग में जगह जगह खिचड़ी प्रसाद और फल वितरण किया गया। रथ यात्रा के मुख्य अतिथि इस्कॉन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार के जोनल सुपरवाइजर सुंदर गोपाल ने भगवान श्रीकृष्ण-बलराम की कथा से भक्तों को भाव-विभोर किया। कथा के बाद उन्होंने रथ-पूजन कर रथ यात्रा का शुभारंभ किया। रथ यात्रा सुपरटेक लिविंगस्टोन से प्रारंभ होकर पंचशील वेलिंगटन, अस्सोटेक द नेस्ट, अरिहंत एम्बिएंस, कॉसमॉस गोल्डन हाइट, स्कायटेक मेरियन रेजीडेंसी, क्लेमेंट सिटी, जीएच-7, गोल्ड कोस्ट, सेवियर, महागुन मैस्कॉट होते हुए सुपरटेक लिविंगस्टोन पर रुकी। पूरे मार्ग ...