गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- गाजियाबाद। एनएचएआई ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी के पास स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए निकास और चढ़ने का रास्ता बनाया था। जहां रास्ता बनाया है उनकी चौड़ाई कम है। इस कारण वाहनों का दबाव रहता है। इससे रोजाना जाम लग रहा है। एक्सप्रेसवे पर क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसाइटी और आसपास रहने वाले लोगों के लिए प्रवेश और निकास स्थान नहीं था। इस कारण दिल्ली की तरफ जाने के लिए वाहन चालकों को एनएच-9 पर चलना पड़ रहा था। एनएच-9 पर वाहनों का दबाव रहने से जाम रहता है। सुबह और शाम भीषण जाम से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। वाहनों के चढ़ने के लिए भी रास्ता नहीं था। इस तरह आसपास के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। स्थानीय लोग निकास और प्रवेश रास्ते की मांग कर रहे थे। दिल्ली की तरफ से आने वाले लोगों के लिए निकास ...