गाज़ियाबाद, जनवरी 27 -- गाजियाबाद। जिले की कई सोसाइटी में पेयजल की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं हैं। गंभीर बात यह है कि सोसाइटी प्रबंधक पानी की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में भी कोई कार्य नहीं कर रहे हैं। सोमवार को क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित आम्रपाली इम्पायर सोसाइटी में स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी नोटिस चस्पा किया। स्वास्थ्य विभाग पिछले माह से सोसाइटी में पानी की गुणवत्ता के लिए अभियान चला रहा है। इसके तहत कई सोसाइटी से पानी के सैंपल लिए गए हैं। लेकिन अधिकांश सैंपल फेल होने वाले के बाद भी सोसाइटी प्रबंधन द्वारा स्वच्छ पेयजल को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है। ऐसे में विभाग भी सख्ती बरतते हुए सोसायटी को अंतिम चेतावनी दे रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्रासिंग रिपब्लिक आम्रपाली इम्पायर सोसायटी को अंतिम चेता...