बिजनौर, जुलाई 12 -- नजीबाबाद। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर हाईवे से गुजरने वाले सभी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा मंडावली क्षेत्र ग्राम मीरमपुर बेगा से लेकर भागूवाला तक क्रॉसिंग मार्ग को बंद कर दिया गया है। जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंडावली क्षेत्र में हाईवे पर स्थित ग्राम मीरमपुर बेगा, औरंगपुर बसंता, ग्राम करौली, मोहनपुर और हसनपुर है। हाईवे से होकर ही लिंक मार्ग दहीरपुर, कोटसराय, नारायणपुर, काशीरामपुर आदि गांव को जाता है। सभी लोगो को हाईवे से होकर गुजरना पड़ता है। हाईवे क्रॉसिंग मार्ग बंद किये जाने पर लंबी दूरी तय करके भागूवाला से होकर आना पड़ता है। लोग हाईवे पर रॉग साइड चलने के लिए मजबूर हैं जो हादसों का सबब बन रहा है। रॉन्ग साइड चलने को लेकर पहले भी कई हादसो में लोगों की जान चली गई है। मोटा...