गौरीगंज, अक्टूबर 12 -- क्रॉसिंग पर वाहन से टकराई पिकअप, एक की मौत पिकअप पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल कमरौली। संवाददाता लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर स्थित रेलवे क्रासिंग गेट के पास रविवार की देर रात पिकअप अनियंत्रित होकर सामने चल रहे एक वाहन से टकरा गई। घटना में पिकअप चालक की मौत हो गई। वहीं पिकअप पर सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार रविवार को रात लगभग 12.55 बजे सुलतानपुर की तरफ से लखनऊ की ओर जा रही पिकअप कमरौली थाने के करीब रेलवे क्रासिंग के गेट के पास अनियंत्रित होकर सामने जा रहे एक वाहन में पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गय...