पीलीभीत, अगस्त 17 -- बरखेड़ा। पीलीभीत से शाहजहांपुर जाने वाली ट्रेन के गुजरने को लेकर गेटमैन ने दौलतपुर रोड स्थित क्रॉसिंग को बंद कर दिया। इसी दौरान जल्दी निकलने की होड़ में एक ई-रिक्शा चालक दोनों फाटकों के बीच में फंस गया। क्रासिंगों के बीच में खड़े रिक्शा को देख लोग सहमे गए। गेट ऑटों लॉक होने के कारण उसे खोला भी नहीं जा सकता था। लोगों ने आनन फानन में ई-रिक्शा में बैठी सवारियों को उतार दिया। रिक्शा को एक साइड में कराया। ट्रेन गुजरने के बाद गेटमैन ने ई-रिक्शा चालक को जमकर फटकार लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...