गौरीगंज, अप्रैल 30 -- अमेठी। संवाददाता मंगलवार की रात हैदरगढ़ से प्रतापगढ़ के लिए शादी समारोह में शामिल होने जा रहे चार लोग संग्रामपुर थाना क्षेत्र में सहजीपुर रेलवे क्रासिंग पर दुर्घटना का शिकार हो गए। अनियंत्रित कार क्रासिंग का गेट तोड़ते रेलवे ट्रैक पर जाकर पलट गई। जिससे कार सवार चार लोगों को हल्की चोटें आईं। वहीं लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे पुलिस ने क्रेन से कार को ट्रैक से हटवाकर ट्रेनों का संचालन बहाल कराया। इस दौरान इंटरसिटी एक्सप्रेस को लगभग आधे घंटे के लिए मिश्रौली स्टेशन पर रोकना पड़ा। मंगलवार की रात हैदरगढ़ निवासी दीपक साहू अपने मित्र अमित, अजय और राहुल के साथ प्रतापगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। सहजीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सुरक्षा के लिए लगा गेट तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर पलट गई।...