बेगुसराय, जून 23 -- भगवानपुर,निज संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ग 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता 2025 की तिथि की घोषणा कर दी गई है। प्रतियोगिता के लिए 25 जून से 5 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन, 6 जुलाई से 9 जुलाई तक अभ्यास सत्र चलेगा। ऑनलाइन स्कोरिंग राउंड 10 से 25 जुलाई तक चलेगी जिसमें प्रत्येक दिन एक पजल होगा। 25 से 26 जुलाई तक ऑनलाइन स्कोरिंग राउंड का परिणाम प्रकाशित किया जाएगा। 27 से 29 जुलाई तक जिला स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 8000, 6000 व 4000 रुपए व बैग, मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर डीईओ द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। 30 जुलाई को राज्य स्तरीय ऑफलाइन प्रतियोगिता समिति मुख्यालय में होगी, जिसमें प्रत्येक जिला से सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले दो प्रतिभागी भाग लेंगे।...