सुल्तानपुर, सितम्बर 1 -- -बल्दीराय में उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन बल्दीराय, संवाददाता। ग्राम रोजगार सेवक संघ बल्दीराय इकाई ने सोमवार को उपजिलाधिकारी बल्दीराय प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंपकर क्रॉप सर्वे का कार्य करने से इनकार कर दिया। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों को ड्यूटी पर लगाए जाने के बावजूद फील्ड स्तर पर कार्य करने में कई गंभीर दिक्कतें आती हैं। संगठन के अध्यक्ष शक्ति मिश्रा ने कहा कि खेतों में पानी भरा होना, बड़ी-बड़ी झाड़ियां, झटका मशीन, कटीली तार आदि के कारण जान-माल का खतरा बना रहता है। वहीं रोजगार सेवक अरविंद सिंह बबलू ने कहा कि इन परिस्थितियों में ग्राम रोजगार सेवक अपने मूल कार्य मनरेगा पर ध्यान नहीं दे पाते, जिससे योजनाओं की प्रगति प्रभावित होती है। संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि क्रॉप सर्वे का भुगतान समय से न...