अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। डिजिटल क्रॉप सर्वे और फार्मर रजिस्ट्री को लेकर डीएम ने अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिए हैं। अधीनस्थों को चेतावनी दी है कि समय पर काम पूरा नहीं हुआ तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बताया कि खरीफ मौसम 2025 के डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम अब 10 अक्टूबर तक पूर्ण किया जाएगा, जबकि सर्वे की अप्रूवल अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है। उन्होंने एडीएम प्रशासन पंकज कुमार को निर्देशित किया कि वह मुख्य सचिव उप्र. शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन कराते हुए फार्मर रजिस्ट्री का काम समयबद्ध ढंग से पूरा कराएं। कहा कि इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। एग्रीस्टैंक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए 16 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक राजस्व ग्राम में विशेष शिविर...