नई दिल्ली, मार्च 12 -- सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट का नुकसान कंपनी के फाउंडर नारायण मूर्ति और उनके परिवार को भी हुआ है। इस गिरावट की वजह से मूर्ति परिवार को 6875 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।शेयर का हाल सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को इंफोसिस के शेयर करीब 6 प्रतिशत गिरकर 1,562 के निचले स्तर पर पहुंच गया। इस कीमत पर शेयर दिसंबर 2024 में अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,006.80 रुपये से लगभग 22 प्रतिशत नीचे है। शेयर का यह भाव दिसंबर 2024 में था। जून 2024 में शेयर की कीमत 1,359.10 रुपये के निचले स्तर पर आ गई थी।प्रमोटर्स को कितना नुकसान नारायण मूर्ति परिवार के पांच सदस्यों के पास इंफोसिस में 4.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जिसकी कीमत 26,287.19 करोड़ रुप...