अहमदाबाद, जून 13 -- अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरते ही क्रैश हुआ एयर इंडिया का यह विमान कुछ देर पहले ही यात्रियों को दिल्ली से लेकर गुजरात पहुंचा था। बोइंग ड्रीमलाइनर विमान में दिल्ली से अहमदाबाद के बीच सफर करने वाले एक यात्री ने एक्स पर बताया है कि वह हादसे से 2 घंटे पहले इसी विमान से दिल्ली से अहमदाबाद गए थे। उन्होंने दिल्ली में टेक ऑफ और अहमदाबाद में लैंडिंग के दौरान कई वीडियो बनाए थे और उसमें वह शिकायत करते दिख रहे हैं कि इसमें एसी, टीवी समेत तमाम चीजें खराब हैं और हालत टैक्सी जैसी है। आकाश वत्स नाम के यूजर ने लैडिंग और टेक ऑफ के दौरान बनाए दो वीडियो भी एयर इंडिया और डीजीसीए के साथ एक्स पर शेयर किए हैं और कहा है कि हो सकता है कि इनसे जांच में कुछ मदद मिल जाए। आकाश वत्स नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने गुरुवार शाम कई वीडियो पोस्ट करते ...