नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- ProFin Capital Services share: बीते कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार बिकवाली मोड में है। इस माहौल के बीच कुछ पेनी शेयर भी बुरी तरह टूट गए हैं। ऐसा ही एक पेनी शेयर प्रोफिन कैपिटल सर्विसेज का है। प्रोफिन कैपिटल सर्विसेज के शेयरों में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखी गई। यह शेयर 5 प्रतिशत तक लुढ़ककर Rs.10.07 पर पहुंच गया। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में बोनस शेयर दिए जाने का ऐलान किया था। प्रोफिन कैपिटल सर्विसेज शेयर के 52 हफ्ते का लो 2.69 रुपये है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 13.14 रुपये है। हालांकि, कंपनी के शेयरों ने पिछले एक वर्ष में निवेशकों को 276 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है लेकिन बीते एक महीने में यह शेयर करीब 16 पर्सेंट टूट चुका है।कैसे रहे तिमाही नतीजे वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे बेहद मजबूत...