नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- फ्रेंच कार निर्माता सिट्रोएन (Citroen) ने भारतीय बाजार में एक बड़ा धमाका किया है। उनकी लोकप्रिय एसयूवी एयरक्रॉस (Aircross) को भारत NCAP (न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह रेटिंग सिट्रोएन की भारत में 'सुरक्षा को प्राथमिकता' देने की रणनीति को साबित करती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति विक्टोरिस और होंडा एलिवेट में कौन पैसा वसूल? जानिए फीचर्स में कौन नंबर-1 यह 5-स्टार रेटिंग इस बात की गारंटी है कि यह एसयूवी सामने और बगल से होने वाली टक्करों में कैबिन को सुरक्षित रखने के लिए बेहतरीन तरीके से डिजाइन की गई है। सुरक्षा फीचर्स की लंबी लिस्ट एयरक्रॉस (Aircross) एसयूवी भारतीय बाजार में 40 से ज्यादा सुरक्षा फीचर्स के साथ आती है, जिनमें कई फीचर्स ...